Keys of Houses to 51,000 Beneficiaries: सरगुजा–अंबिकापुर : प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 लाख पक्के आवास का संकल्प, आज साकार हुआ।
अम्बिकापुर में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित “मोर आवास, मोर अधिकार” कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल हुए और PMAY-G एवं पीएम जन-मन योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी, स्वीकृति पत्र सौंप कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने 3 लाख से अधिक आवासों के स्वीकृति पत्र सौंपे और 51000 लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया।

Keys of Houses to 51,000 Beneficiaries
छत्तीसगढ़ में 13 मई 2025 को ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और पीएम जन-मन योजना के लाभार्थियों के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि रहे।

मुख्य बिंदु:
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 लाख से अधिक पक्के आवासों के स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपे। यह स्वीकृति पत्र उन परिवारों को दिए गए हैं, जिनके नाम 2018 की आवास प्लस सूची में छूट गए थे या जिनके पास अब तक पक्का मकान नहीं था।
- इसी कार्यक्रम के दौरान 51,000 लाभार्थियों को उनके नवनिर्मित घरों की चाबी सौंपी गई और उनका विधिवत गृह प्रवेश भी करवाया गया।
- शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। जिनके नाम छूट गए हैं, उनके लिए फिर से सर्वे शुरू हो गया है और सभी जरूरतमंदों को पक्का मकान मिलेगा।
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही 18 लाख पक्के आवासों की स्वीकृति दी थी और अब उनका संकल्प साकार हो रहा है। उन्होंने पात्र हितग्राहियों से 15 मई तक आवास प्लस-प्लस सर्वे में नाम दर्ज कराने की अपील की।
- कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूह की दीदियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही, लखपति दीदी योजना के तहत 3 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया गया है और लक्ष्य 4 लाख लखपति दीदी बनाने का है।
- कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए भी 15,000 मकान आवंटित किए गए हैं, जिनका निर्माण शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें- ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में अंबिकापुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम विष्णुदेव साय समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद