ट्रेंडिंग स्टोरीज

अवैध रेत खनन की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकारों पर हमला, प्रेस की स्वतंत्रता पर उठे सवाल, जान बचाकर भागे रिपोर्टर : Journalists Attacked

Journalists Attacked

Journalists Attacked:गरियाबंद: गरियाबंद जिले में अवैध रेत खनन की खबर बनाने गए पत्रकारों पर सोमवार को हमला हो गया। पत्रकार पितईबंद घाट (पैरी नदी) इलाके में अवैध रेत उत्खनन की रिपोर्टिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कैमरे से रिकॉर्डिंग शुरू की, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

image 231

Journalists Attacked वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में पत्रकार डरकर भागते और मदद के लिए चिल्लाते दिख रहे हैं। कुछ लोग उनका पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। एक पत्रकार कहता सुनाई देता है, “हमें मारा जा रहा है… रेत खदान की खबर बनाने आए थे।”

जानकारी के अनुसार, पत्रकार अवैध रेत खनन की सच्चाई सामने लाने के लिए वहां गए थे। तभी रेत माफिया के लोग उन्हें रोकने के लिए आए और मारपीट करने लगे। कई रिपोर्टों में बताया गया है कि माफियाओं ने पत्रकारों को दौड़ाकर मारा और जान से मारने की धमकी दी।

image 232

यह घटना प्रेस की आज़ादी और पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अवैध रेत खनन बढ़ने और माफियाओं के हौसले बढ़ने से प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पत्रकारों के लिए काम करना अब खतरनाक होता जा रहा है। स्थानीय पत्रकार संगठन और मीडिया संस्थान इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- युक्तियुक्तकरण विवाद के बीच शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की अनिवार्य ज्वाइनिंग के दिए सख्त निर्देश

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak