स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, बिना लिखित परीक्षा के ,जल्द करें अप्लाई : Job in State Bank of India

Uday Diwakar
4 Min Read

Job in State Bank of India : बेरोजगार युवा के लिए सुनहरा अवसर आ चुका है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आ चुका है अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं तो 270 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चालू हो गया है और इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी इसकी आवेदन प्रक्रिया चालू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 तक है 21 मार्च 2025 तक जल्द से जल्द आवेदन करें और यहां पर एसबीआई ने MBA डिग्री धारकों के लिए रिटेल प्रोडक्ट्स और एफएलसी डायरेक्टर और एफएलसी काउंसलर के पदों के लिए भर्ती निकली है।

इस भर्ती के तहत कुल 273 पद भरे जाएंगे, जिसमें मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के 4 पद, FLC काउंसलर के 263 पद, FLC डायरेक्टर के 6 पद शामिल हैं। ध्यान रहें मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स पद के लिए आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है तो वहीं, एफएलसी काउंसलर और एफएलसी डायरेक्टर पद के लिए आखिरी तारीख 26 मार्च 2025 है।

image 177

Job in State Bank of India आवेदन PROSSES-

  • SBI द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन के लिए पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर ‘Current Openings’ सेक्शन में जाएं।
  • अब वहां दिए गए ‘SBI Manager Retail Products Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर मांगी गई सभी जानकारियां भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म भऱने के  बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के लिए उम्मीदवार की आयु 28 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। FLC  काउंसलर और FLC   डायरेक्टर के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा तय नहीं की गई है, लेकिन ये पद केवल रिटायर्ड बैंक अधिकारियों के लिए आरक्षित हैं।

सैलरी

मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के लिए वेतनमान 85,920 से 1,05,280 रुपये महीना होगा। FLC काउंसलर और FLC  डायरेक्टर के लिए 50,000 रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी।

इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। लेकिन, उम्मीदवारों का चयन उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसी के आधार पर उनका चयन होगा।

image 178

Job in State Bank of India उम्मीदवार की योग्यता

मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीए (MBA), पीजीडीएम (PGDM), पीजीपीएम (PGPM) या एमएमए (MMA) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा रिटेल बैंकिंग में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से 2 साल का अनुभव प्रोडक्ट डेवलपमेंट से संबंधित होना जरूरी है। FLC  काउंसलर और FLC  डायरेक्टर को पदों के लिए केवल बैंक से रिटायर्ड अधिकारी ही आवेदन कर सकते हैं।

Also Read- छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में कीचड़ से होता है बारातियों का स्वागत, कीचड़ से खेली जाती है अनोखी होली

Share This Article
Leave a Comment