जशपुर: मेड़ विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार : Jashpur Youth Murdered in Embankment Dispute

Uday Diwakar
1 Min Read

Jashpur Youth Murdered in Embankment Dispute: जशपुर: जशपुर जिले के भड़िया गांव में ज़मीन की मेड़ गिरने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक शंकर राम और उसका रिश्तेदार विजय राम एक मेहमानी से घर लौट रहे थे। रास्ते में वे आरोपी दिलसाय नागेश के घर के पास से गुजरे, जहां मेड़ में टकराकर शंकर राम गिर पड़ा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई।

image 193

Jashpur Youth Murdered in Embankment Dispute

रात करीब 10 बजे आरोपी गुस्से में टंगिया (कुल्हाड़ी जैसी धारदार हथियार) लेकर शंकर राम के घर पहुँचा और उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। घटना की रिपोर्ट पंडरापाठ चौकी में दर्ज की गई है और आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड का ऐतिहासिक निर्णय: मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में फहराया जाएगा तिरंगा

Share This Article
Leave a Comment