जशपुर पंचायत चुनाव में हार से बौखलाई मां, सौतेली बेटी -बेटा और बहु को घर से निकाला : Jashpur Panchayat elections

Jashpur Panchayat elections

Jashpur Panchayat elections : छत्तीसगढ़ राज्य से एक अजीबो गरीब और एक गंभीर मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के जयपुर जिला से इसमें हम आपको बता दें कि पंचायत चुनाव में हर के बाद जो प्रत्याशी थे उनकी बहुत बुरी तरीके से हार हुई उसकी वजह यह 18 आया जा रहा है की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण जो की जयपुर जिला में हुआ था ।

उसमें से विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत दुर्गापारा में एक सौतेली मां और बेटी चुनाव में भाग लिए थे जिसमें से इनका पक्ष दूसरा था और विपक्ष भी दूसरा था और अब दोनों मां और बेटी की हर हो चुकी है और सौतेली मां थी वह हारने के आरोप में अपने बेटा बहू और अपनी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि उनका वजह यह बताया जा रहा है कि अगर उसकी सौतेली बेटी चुनाव में प्रत्याशी में भाग नहीं लेती तो मस्जिद इस प्रकार से आरोप लगाया जा रहा है।

image 54

Jashpur Panchayat elections : बेटा बहू और बेटी की गुहार

बगीचा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है और महिला के सौतेली पुत्री चंद्रमणि भगत का आरोप है कि उसकी मां थी वह चुनाव में हार गई उसके कारण घर से हम लोगों को बाहर निकाल दिया इस प्रकार से बगीचा थाना में आप निकाल लगाया गया आरोप लगाया गया है और ग्राम पंचायत दुर्ग पर में पंच सरपंच प्रत्याशी भाग लिए थे और चंद्रमणि की सौतेली मां फूल कुमारी भगत भी सरपंच पद की चुनाव में खड़ी थी ।

और यहां पर 17 फरवरी को मतदान हुआ था उसके बाद दोनों का हर हो गया और मतगणना में उसकी सौतेली मां फुल कुमारी भगत को 226 मत मिला और उसकी सौतेली बेटी को 252 मत मिला वहीं तीसरा प्रत्याशी मंगली भाई बकरा को सबसे अधिक 257 मत मिलने से उनका जीत हुई और फूल कुमारी भगत जिनका 226 मत मिला था उनकी हार हुई।

और वह हर से बौखला गई और अपने बेटी बेटा और सौतेली बहू को घर से बाहर निकाल दिया उनका सारा सामान बाहर फेंक दिया इस प्रकार से पीड़ित ने बगीचा थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत किया है और पुलिस प्रशासन फिलहाल जांच में जुड़ी हुई है और इस प्रकार का मामला सामने आया है जिससे कि परिवार भी करता हुआ नजर आ रहा है।

Read Also- सीएम हाउस में भीम आर्मी का घेराव , बलौदा बाजार हिंसा मामले में जेल में बंद लोगों की रिहाई को लेकर करेगी प्रदर्शन

Advertisement

ताजा खबरें