मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं – विराट कोहली , आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की तैयारिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल : It is Not Difficult to Catch Me-Virat Kohli

Uday Diwakar
2 Min Read

It is Not Difficult to Catch Me-Virat Kohli : भारत को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 218 रन बनाए और भारत को तीसरी बार यह खिताब दिलाने में मदद की। उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए आईपीएल में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार टीम के कैंप को जॉइन कर लिया। आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की तैयारियों के बीच कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो में ‘DON’ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहाऔर कोहली डायलॉग बोलते हुए दिख रहे हैं- “मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।”

image 217

It is Not Difficult to Catch Me-Virat Kohli

एक वीडियो संदेश में कोहली ने कहा था, ‘रजत पाटीदार ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त खेल दिखाया है और वे लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। उन्होंने अपनी राज्य टीम की कप्तानी भी की है और यह साबित किया है कि वे इस अद्भुत फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। मैं फैंस से अपील करता हूं कि वे पूरी तरह से उनका समर्थन करें।’

इस बार विराट कोहली को RCB की कप्तानी नहीं दी गई है। फ्रेंचाइजी ने इस जिम्मेदारी के लिए युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को चुना है। हालांकि, कोहली ने खुद इस फैसले का पूरा समर्थन किया है और फैंस से भी अपील की है कि वे पाटीदार का समर्थन करें।

Also Read- बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान की बड़ी लापरवाही, गलत इंजेक्शन लगाने से महिला का गर्भपात

Share This Article
Leave a Comment