Irregularities in PDS Ration Distribution in Ambikapur: सरगुजा : अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के ग्रामीण आज कलेक्टर जनदर्शन के पास अपने सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के कारण पीडीएस के राशन का वितरण समय पर नहीं हो पा रहा है। पिछले तीन महीनों का राशन अब तक नहीं मिला है, जिससे सभी ग्रामीण बहुत परेशान हैं।
Irregularities in PDS Ration Distribution in Ambikapur
ग्रामीण राशन दुकान के संचालक को हटाने की भी मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राशन वितरण की इस लापरवाही से उनकी ज़िंदगी प्रभावित हो रही है। इस मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, इस तरह की शिकायतें ग्रामीण इलाकों से लगभग हर जनदर्शन में कलेक्टर के पास पहुंचती रहती हैं।
स्थानीय महिलाओं सुमित्रा और फूलबासो की बाइट में भी इस समस्या का उल्लेख है, जिससे पता चलता है कि राशन वितरण की व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण ग्रामीण आम लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। अब यह देखना बाकी है कि कलेक्टर इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और समस्या का समाधान कब तक होता है।
ग्रामीणों की इस शिकायत से यह स्पष्ट हुआ है कि पीडीएस राशन वितरण व्यवस्था में सुधार की जरूरत है, ताकि असल जरूरतमंदों को समय पर राशन मिल सके और प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें:- बतौली में जनमन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप, सरपंच और सचिव की मिलीभगत से आदिवासी आवास योजना प्रभावित