ट्रेंडिंग स्टोरीज

बलरामपुर में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया मासूम, रक्षाबंधन की खुशियां फीकी : Innocent Child was hit by a Speeding Vehicle in Balrampur

Innocent Child was hit by a Speeding Vehicle in Balrampur

Innocent Child was hit by a Speeding Vehicle in Balrampur: बलरामपुर: बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ाबगीचा बिरनीपारा में रक्षाबंधन के दिन खुशियों का माहौल एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। सुरेंद्र टोप्पो अपने घर के बाहर परिवार के साथ खड़े थे। उनकी बहन अपने 7 साल के बेटे अमरेश एक्का (पिता शिवरतन, निवासी लडुआ खूंटीपारा) के साथ राखी बांधने आई थीं।

image 158

Innocent Child was hit by a Speeding Vehicle in Balrampur

राखी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी घर के सामने सड़क किनारे खड़े थे। तभी चटकपुर की ओर से तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही महतारी एक्सप्रेस (वाहन नंबर CG 07 CP 0541) ने अमरेश को जोर से टक्कर मार दी।

इससे अमरेश के सिर, चेहरे और पैरों में गंभीर चोटें आईं। परिजन और स्थानीय लोग तुरंत उसे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया गया और एसडीएम को सूचना दी गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 194 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस के उत्सव के बीच हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें- दृष्टिहीन नाबालिग से बार-बार दुष्कर्म: सौतेले पिता और रिश्तेदार को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास

Advertisement

ताजा खबरें