ट्रेंडिंग स्टोरीज

JAG SANDESH

भारत का पाकिस्तान और पीओके में बड़ा एक्शन, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 70 से ज्यादा आतंकी ढेर: Indias big action in Pakistan and POK

Indias big action in Pakistan and POK

Indias big action in Pakistan and POK: नई दिल्ली: भारत ने बुधवार तड़के ‘Operation Sindoor’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के 9 ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के मुख्यालयों समेत कई आतंकी कैंप पूरी तरह तबाह हो गए। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन हमलों में 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने और 60 से ज्यादा के घायल होने की पुष्टि हुई है।

indias big action in Pakistan and POK

Indias big action in Pakistan and POK: पीएम मोदी ने खुद मॉनिटर किया ऑपरेशन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार उनके संपर्क में रहे। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर यह कार्रवाई की, जिसमें आधुनिक मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल हुआ।

क्यों हुआ हमला?


22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने यह जवाबी कार्रवाई की। सेना ने बताया कि इन आतंकी ठिकानों से भारत पर हमले की साजिश रची जाती थी।

किन ठिकानों पर हुआ हमला?

  • बहावलपुर: जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय
  • मुरीदके: लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर
  • कोटली, मुजफ्फराबाद, रावलकोट, चकस्वारी, भींबर, नीलम वैली, झेलम और चकवाल: आतंकी कैंप्स
    इन सभी जगहों पर आतंकियों की ट्रेनिंग, हथियारों का भंडार और साजिशों का नेटवर्क चलता था।
indias big action in Pakistan and POK

ऑपरेशन की खास बातें

  • कुल 24 मिसाइलें दागी गईं
  • सभी हमले भारतीय सीमा से किए गए
  • केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को नहीं
  • ऑपरेशन एक घंटे से भी कम समय में पूरा हुआ
  • UAV से रियल टाइम फुटेज के जरिए टारगेट कन्फर्म किए गए

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया


पाकिस्तान ने 9 नागरिकों की मौत और 38 के घायल होने का दावा किया है, लेकिन भारत ने सभी टारगेट्स को आतंक से जुड़े ठिकाने बताया है। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि आतंकियों ने अपने कैंप्स को आम आबादी के बीच छिपा रखा था, जिससे नुकसान से पूरी तरह बचना मुश्किल था।

राजनीतिक प्रतिक्रिया


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सेना की कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट करना जरूरी है।


भारत का यह ऑपरेशन न सिर्फ आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है, बल्कि यह संदेश भी है कि भारत अब सीमा पार आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार ने साफ किया है कि देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- सरस्वती शिशु मंदिर, अंबिकापुर में 5वीं, 8वीं बोर्ड और गृह वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, सन्ध्या यादव 95% अंकों के साथ अव्वल

ताजा खबरें