India Won the Champions Trophy 2025 :भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में बता दें, टूर्नामेंट के फाइनल में पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली।
वहीं केएल राहुल 34 रनों पर लौटे। मैच में कप्तान रोहित शर्मा (76) ने ओपनिंग करते हुए शानदार पारी खेली। जीत के इस अभियान में श्रेयस अय्यर (48) ने अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाया। बता दें, 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।

India Won the Champions Trophy 2025 डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने लगाया अर्धशतक
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। 252 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 49 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया औऱ 83 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। मैच में उनके बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

इसके साथ हीं उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। दरअसल, ICC के बड़े फाइनल में यह उनका पहला अर्धशतक है, क्योंकि इससे पहले वह टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।
श्रेयस अय्यर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टूर्नामेंट में श्रेयस के बल्ले से 5 मैचों में 241 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी जमाई हैं. श्रेयस का औसत भी 60.25 का रहा।
फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के।
Also Read- सरगुजा जिले के लुण्ड्रा में बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान , परिजनों ने मुआवजे की मांग की