छत्तीसगढ़ MCB जिले में स्वतंत्र वनमंडल गठित , कोरिया फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का हुआ पुनर्गठन, राजपत्र में अधिसूचना जारी : Independent Forest Division Formed in Chhattisgarh MCB District

Independent Forest Division Formed in Chhattisgarh MCB District

Independent Forest Division Formed in Chhattisgarh MCB District :महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :सरगुजा संभाग के महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला में एक नया स्वतंत्र वन मंडल मिला है और इसको गठित किया गया है और सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना भी जारी कर दिया है और यह स्वतंत्र वन मंडल स्थानीय लोगों के मांग के बाद मिला एवं स्वीकृत हुआ महेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने के बाद से ही इस वन मंडल का दर्जा देने का मांग चल रहा था और मांग किया जा रहा था लेकिन नहीं बन पाया था उसके बाद मुख्यमंत्री तत्कालीन मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा गया उसके बाद इसको मजदूरी दे दिया गया और कोरिया वन मंडल को पुनर्गठित कर महेंद्रगढ़ वन मंडल बनाया गया।

image 151

Independent Forest Division Formed in Chhattisgarh MCB District

तीन उप-वनमंडल होंगे शामिल

सरकार द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार, मनेंद्रगढ़ वनमंडल में तीन उप-वनमंडल शामिल किए गए हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 2361.35 वर्ग किमी होगा।

  • मनेंद्रगढ़ उप-वनमंडल – 878.89 वर्ग किमी
  • केल्हारी उप-वनमंडल – 664.12 वर्ग किमी
  • जनकपुर उप-वनमंडल – 818.33 वर्ग किमी

Also Read- कन्या उ. मा. विद्यालय वाड्रफनगर में विदाई समारोह में अश्लील गानों पर छात्राओं के साथ डांस करना शिक्षक को पड़ा भारी, हुए निलंबित

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment