Indefinite Strike of Gram Panchayat Secretary Association : बतौली : प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के द्वारा दिनांक 17 मार्च 2025 को विधानसभा का घेराव किया गया था उसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल सभी ब्लॉक मुख्यालय में जारी है उसके पश्चात दिनांक 1 अप्रैल 2025 को राजधानी रायपुर मंत्रालय का घेराव किया जाएगा और आज जनपद पंचायत बतौली जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत सचिव संघ का हड़ताल किया गया है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होते ही पंचायत सचिव संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विधानसभा घेराव और प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदेश के सभी जिलों के ग्राम पंचायत सचिव आगामी दिनों में आंदोलन पर उतर चुके हैं।

Indefinite Strike of Gram Panchayat Secretary Association
ग्राम पंचायत सचिव संघ का हड़ताल का एक सूत्रीय मांग है और यह है कि शासकीयकरण किया जाए क्योंकि सरकार के द्वारा अपना घोषणा पत्र में और घोषणा भी किया गया था कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम सभी सचिव संघ को 100 दिन के भीतर शासकीयकरण करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अनिश्चितकालीन हड़ताल जनपद पंचायत बतौली में
शासकीयकरण नहीं होने की वजह से छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक में सचिव संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जा रहे हैं और अगर सरकार के द्वारा इनका मांग पूरा नहीं हुआ तो 1 अप्रैल को रायपुर मंत्रालय का घेराव किया जाएगा ऐसा सचिव संघ का कहना है और जनपद पंचायत बतौली में जोर और शोर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।
और यहां पर यह देखा जा रहा है कि सभी सचिव साथी जिनका शासकीयकरण नहीं हुआ है वह सभी सचिव यहां पर मौजूद हैं और यह भी बताया जा रहा है कि 10000 से अधिक ग्राम पंचायत सचिव हैं जिनका शासकीयकरण नहीं हुआ है और सभी सचिव मिलकर पूरे राज्य में हड़ताल कर रहे हैं।
Also Read- बलरामपुर जिला के क्रशर प्लांट के पास खेल रहे डेढ़ वर्षीय मासूम को हाइवा वाहन ने रौंदा, बालक की मौत