कांकेर में दरिंदगी: पड़ोसी युवक ने 7 साल की बच्ची से रेप, 11 साल की बहन से छेड़छाड़ : In Kanker Neighboring Youth Rapes 7-Year-Old Girl

Uday Diwakar
1 Min Read

In Kanker Neighboring Youth Rapes 7-Year-Old Girl : कांकेर : कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली दो सगी बहनों के साथ गलत हरकत की।

आरोपी पहले 7 साल की छोटी बच्ची को मेला दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसी की 11 साल की बड़ी बहन को घुमाने के बहाने ले जाकर उससे छेड़छाड़ की।

image 200

In Kanker Neighboring Youth Rapes 7-Year-Old Girl

दोनों बहनों की आरोपी से अच्छी पहचान थी और वे उस पर भरोसा करती थीं। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने यह जघन्य अपराध किया। मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें- हेडमास्टर चड्डा पहनकर पहुंचे स्कूल, वीडियो वायरल, डिओ ने निलंबित किया; बोला-डॉक्टर ने रोज शराब लेने की सलाह दी

Share This Article
Leave a Comment