ट्रेंडिंग स्टोरीज

बिलासपुर में शराब के विवाद में युवक का बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, मौत का सनसनीखेज मामला : In Bilaspur Youth Attacked an Old Man with an Axe

In Bilaspur Youth Attacked an Old Man with an Axe

In Bilaspur Youth Attacked an Old Man with an Axe: बिलासपुर :बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी के ग्राम पहाड़बछाली में शराब पीकर एक बुजुर्ग, छेदीलाल यादव (65 वर्ष), ने अपने पड़ोसी युवक यशराज भानू (20 वर्ष) को गाली दी। इससे बहुत नाराज़ यशराज ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

image 116

In Bilaspur Youth Attacked an Old Man with an Axe

हमला इतना गंभीर था कि छेदीलाल वहीं गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। यह घटना 4 अगस्त की है। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने यशराज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:- खैरागढ़ में शराब प्रतिबंध उल्लंघन पर सख्त नियम: जुर्माना, पुरस्कार और सामाजिक बहिष्कार लागू

Advertisement

ताजा खबरें