Husband Threw Hot Lentils on Wife:रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर खौलता हुआ गर्म दाल फेंक दिया , जिससे महिला का बायां हाथ, चेहरा और गला बुरी तरह झुलस गया।

Husband Threw Hot Lentils on Wife पति ने पत्नी पर फेंक दी गर्म दाल
रायगढ़ के पुसौर थाना क्षेत्र के मल्दा गांव में पत्नी सुशीला ने राशन के लिए पति सुशील साव से 500 रुपए मांगे थे. सामान लाने के बाद बचे हुए 250 रुपए वह खुद रख ली मंगलवार रात अपने घर में इंडक्शन चूल्हे पर दाल बना रही थी, तभी पति बचे हुए पैसे को लेकर कहासुनी करने लगा और गुस्से में आकर गर्म दाल फेंक दिया, जिससे महिला का बायां हाथ, चेहरा और गला बुरी तरह झुलस गया, घायल सुशीला का अस्पताल में इलाज जारी है।

आरोपी पति गिरफ्तार
पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि सुशील शराब पीने का आदि था और घर में अक्सर विवाद करता था, ऐसे में उसे जब उसकी पत्नी बचे हुए पैसे नहीं दी, तो गुस्से में आकर उसने ये वारदात की,आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेसियों पर FIR की तैयारी, CBI एक्शन के विरोध में आज कांग्रेस का पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन