Husband Dies Just One Month After Marriage: कोरबा: कोरबा ज़िले के कटघोरा इलाके में शादी के सिर्फ़ एक महीने बाद ही संजय नाम के एक नौजवान की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। मरने वाले के घरवालों ने उसकी पत्नी ज्योति पर इल्ज़ाम लगाया है कि उसने संजय को ज़हर का इंजेक्शन देकर मार डाला। वहीं, पत्नी ज्योति ने अपने ऊपर लगे इल्ज़ामों को ग़लत बताते हुए कहा है कि उसने तो अपने पति की जान बचाने की कोशिश की थी।

Husband Dies Just One Month After Marriage संजय और ज्योति की शादी 24 अप्रैल 2025 को
मिली जानकारी के मुताबिक, संजय और ज्योति की शादी 24 अप्रैल 2025 को दोनों परिवारों की रज़ामंदी से हुई थी। संजय एक एनजीओ में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी ज्योति एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती है। 16 मई की आधी रात के बाद अचानक संजय की तबीयत बिगड़ गई। घरवाले उसे पहले कटघोरा प्राइमरी हेल्थ सेंटर और फिर मेडिकल कॉलेज कोरबा लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मेडिकल जांच में संजय के शरीर में ज़हर होने की बात
मेडिकल जांच में संजय के शरीर में ज़हर होने की बात सामने आई है। मरने वाले के जीजा कुंवर प्रसाद मरावी ने बताया कि घर के पास इंजेक्शन की खाली शीशी और सिरिंज भी मिली है, जिससे उन्हें शक है कि संजय को वही इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी जान चली गई। वहीं, पत्नी ज्योति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब संजय को दौरा पड़ा, तब उसने अपने पास रखा इंजेक्शन लगाया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़े की ख़बरें थीं। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि संजय की मौत किसी बीमारी से हुई या सच में उसे ज़हर का इंजेक्शन देकर मारा गया।
यह भी पढ़ें-सरगुजा मैनपाट में शासकीय चावल गबन का खुलासा, दुकान संचालक और समिति उपाध्यक्ष गिरफ्तार