ट्रेंडिंग स्टोरीज

सड़क हादसा : एनएच 130 पर हाइवा और डीजल टैंकर की टक्कर, चालक घायल, मवेशी की मौत : Hiva and Diesel Tanker Collide on NH 130

Hiva and Diesel Tanker Collide on NH 130

Hiva and Diesel Tanker Collide on NH 130 : अम्बिकापुर :एनएच 130 पर सोनतराई थाना के पास रामगढ़ ढाबा के नजदीक गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हाइवा ट्रक और डीजल टैंकर आपस में टकरा गए। इस दौरान सड़क पर जा रहे एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों के ड्राइवर और खलासी बच गए, लेकिन हाइवा चालक की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।

image 58

Hiva and Diesel Tanker Collide on NH 130

हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का इंजन उल्टी दिशा में मुड़ गया और चालक केबिन में फंस गया था। स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश से उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दोनों गाड़ियाँ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।

दुर्घटना के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम लग गया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मर चुके मवेशी को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया।

यह भी पढ़ें- कोतमा टी.आई. द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने के संबंध में, जनता को जूते की नोंक पर रखते- TI रत्नांबर शुक्ला

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak