महाकुंभ के समापन से पहले ही बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 45 करोड़ के पार हुई संगम में स्नान करने वालों की संख्या : Historical record made of Mahakumbh

Uday Diwakar
2 Min Read

Historical record made of Mahakumbh : प्रयागराज: 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है। महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ के पार हो गई है। बता दें कि, 10 फरवरी तक 44.74 से ज्यादा पार कर गई थी। प्रदेश के मुखिया CM योगी ने महाकुंभ से पहले ही 45 करोड़ लोगों के स्नान का अनुमान जताया थ।

वहीं, महाकुंभ समापन से 15 दिन पहले ही स्नान के आंकड़ों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है। कुंभ मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम) पर आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं।

mahakumbh 6 1024x683 1

Historical record made of Mahakumbh

महाकुंभ 2025 मेला कब समाप्त होगा

प्रयागराज महाकुंभ मेला महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को है। इस दिन ही महाकुंभ का आखिरी शाही या अमृत स्नान भी है। बता दें कि, माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर स्नान के लिए फिर जनसैलाब उमड़ेगा। ऐसे में महाकुंभ में स्नान करने वालों का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।

कितने शाही स्नान बाकी हैं?

बता दें कि, फरवरी में तीन शाही स्नान किए जाएंगे। फरवरी माह का पहला शाही स्नान बसंत पंचमी (3 फरवरी 2025) को हो चुका है। वहीं अब, माघ पूर्णिमा (12 फरवरी 2025) और तीसरा व आखिरी शाही स्नान महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) को होगा।

Read Also– सहकारिता बैंक घोटाला: 1.33 करोड़ की हेराफेरी करने वाला फरार आरोपी पंकज विश्वास गिरफ्तार

Share This Article
Leave a Comment