ट्रेंडिंग स्टोरीज

सरगुजा-बलरामपुर में गिरे ओले, सड़क से खेतों तक बिछी बर्फ की मोटी चादर, ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान : Hail Fell in Surguja-Balrampur

Hail Fell in Surguja-Balrampur

Hail Fell in Surguja-Balrampur : अंबिकापुर-बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम पूरी तरह से बदल गया है, सरगुजा और बलरामपुर समते कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से गेहूं, चना, सब्जी और मक्का की खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं हैं, जिससे किसानों की मुसीबतें बढ़ गईं।

image 299

बलरामपुर में जमकर गिरे ओले

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में झमाझम बारिश के साथ जमकर ओले गिरे वहीं कई इलाके ओलावृष्टि की सफेद चादर से ढक गए, जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है दरअसल, ओलावृष्टि के चलते खेत में गेहूं, चना, मक्का की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं।

image 298

Hail Fell in Surguja-Balrampur शिमला की तरह नजर आया लहसुनपाठ गांव

कोटपाली लहसुन पाठ गांव इलाका बर्फ की चादरों से ढक गया आज सुबह लहसुनपाठ गांव इलाका शिमला की तरह नजर आया इलाके में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं हालांकि आंकलन करने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है।

image 297

ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान

इधर, सरगुजा जिले में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई खेत से सड़कों बर्फ की चादर बिछ गई इलाके में हुई जोरदार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इस  ओलावृष्टि से रबी फसल को नुकसान पहुंचा है बता दें कि  बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

Also Read- अंबिकापुर में विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर, डॉक्टर को लगाने पड़े चक्कर, गलती से 35,000 रुपये का बकाया नोटिस

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak