ट्रेंडिंग स्टोरीज

कर्मचारियों की छुट्टी स्वीकृति में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए वित्त विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए : Guidelines to Increase Transparency in Leave Approval of Employees in CG

Guidelines to Increase Transparency in Leave Approval of Employees in CG

Guidelines to Increase Transparency in Leave Approval of Employees in CG: रायपुर :वित्त विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टी मंजूरी में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नए नियम जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त सचिव ने साफ कहा है कि अब सभी विभागों को छुट्टियों की मंजूरी के लिए तय नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

इस नए आदेश का मकसद यह है कि छुट्टियों की मंजूरी में किसी भी तरह की गड़बड़ी या भेदभाव ना हो। अब छुट्टियों के आवेदन का तरीका साफ और व्यवस्थित होगा, जिससे किसी प्रकार की परेशानी या विवाद से बचा जा सके।

image 253
image 254
image 255
image 256
image 257
image 258
image 259
image 260

Guidelines to Increase Transparency in Leave Approval of Employees in CG

वित्त विभाग ने भरोसा दिलाया है कि इन नियमों के लागू होने से ऑफिस में छुट्टियों का प्रबंधन बेहतर होगा और कर्मचारियों को न्याय मिलेगा। अगर कहीं कोई गलती या अनियमितता पाएंगे, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसा दोबारा न हो।

यह कदम न केवल कर्मचारियों की सुविधा के लिए है, बल्कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जिम्मेदारी बढ़ाने के लिए भी उठाया गया है। सभी संबंधित विभागों को भी सुनिश्चित करना होगा कि छुट्टियों की मंजूरी पूरी तरह नियमों के अनुसार और पारदर्शी तरीके से हो।

इस तरह, वित्त विभाग के नए नियमों से कर्मचारियों को सही सुविधा मिलेगी और कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा।

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी की स्पेलिंग तक न जानने वाले शिक्षक की वीडियो वायरल, शिक्षा मंत्री और पीएम के नाम भी नहीं बता पाए

Advertisement

ताजा खबरें