भाजपा के मैनपाट शिविर को कांग्रेस ने बताया सरकारी पिकनिक ‘मौज-मस्ती की पाठशाला’, भ्रष्टाचार और अडानी मुद्दे पर घेरा : Government Picnic and School of Fun of BJP

Government Picnic and School of Fun of BJP

Government Picnic and School of Fun of BJP : अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में भाजपा का तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 जुलाई तक आयोजित हुआ। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी सहित पार्टी के कई नेता शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका उद्घाटन किया। शिविर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने समय प्रबंधन, सोशल मीडिया और जनसंपर्क जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा योगाभ्यास और पौधरोपण भी किया गया।

Government Picnic and School of Fun of BJP

शिविर खत्म होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर कड़ी आलोचना की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह शिविर असल में “सरकारी पिकनिक” था, जहां पार्टी ने सरकारी पैसे से मज़े किए। उन्होंने कहा कि इस तीन दिन के कार्यक्रम में भाजपा सरकार के डेढ़ साल के भ्रष्टाचार पर चर्चा हुई, लेकिन सरगुजा संभाग के हसदेव और तमनार में अडानी की खदान के लिए हो रही जंगल कटाई जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई बात नहीं हुई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा असली समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

कुल मिलाकर, भाजपा ने इस शिविर को संगठन मजबूत करने और प्रशिक्षण के लिए जरूरी बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे सरकारी खर्च पर होने वाली मस्ती और भ्रष्टाचार छुपाने का प्रयास बताया।

यह भी पढ़ें-झारखंड और कुनकुरी से पकड़े गए जशपुर सामूहिक दुष्कर्म के दोनों फरार आरोपी

Advertisement

ताजा खबरें