Government Approves Naxal Rehabilitation Policy: छत्तीसगढ़ : प्रदेश की साय सरकार ने नक्सलवाद उन्मूलन नीति-2023 के स्थान पर छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी दी है।
इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को आर्थिक सहायता, पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़कर एक नए जीवन की शुरुआत कर सकें।

Government Approves Naxal Rehabilitation Policy
पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी देने को लेकर CM विष्णु देव साय ने जानकारी दी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- राज्य में नक्सल समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में हमारी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति-2023 के स्थान पर छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी दी गई है।
Also Read- भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल, पार्टी कर दोस्तों के साथ दुर्ग लौटते वक्त हुआ हादसा