CG बोर्ड 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, अब परीक्षा में मिलेगा इतने अंक तक बोनस नंबर : Good News for CG Board 10th-12th Students

Good News for CG Board 10th-12th Students

Good News for CG Board 10th-12th Students : छत्तीसगढ़ राज्य में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट का बोर्ड परीक्षा होता है उसमें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा में 10 से 20 तक बोनस नंबर देने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड साक्षरता कार्यक्रम के स्वयंसेवक एवं अन्य चयनित गतिविधियों में शामिल छात्रों को भी परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस नंबर दिए जाएंगे। सरकार की इस घोषणा से बस्तर क्षेत्र में खिलाड़ियों को खास फायदा होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी सीजी बोर्ड इस साल से खिलाड़ियों और स्वयंसेवी रुचियां में काम करने वाले छात्रों को बोनस अंक देने जा रही है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर ऐसे खिलाड़ियों की सूची मांगी जा रही है, जिसके आधार पर उन्हें यह अंक दिए जाएंगे।

image 210

Good News for CG Board 10th-12th Students

 राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले छात्रों को 10 अंक राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने वालों को 15 अंक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी 20 अंक दिए जाएंगे अपनी-अपने क्षेत्र से जिला शिक्षा अधिकारी ऐसे छात्रों की सूची तैयार कर सीजी बोर्ड को भेजने जा रहे हैं। इससे स्कूल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का डेटाबेस भी तैयार हो सकेगा और साथी खेल में रुचि लेने वाले छात्रों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

Also Read- अंबिकापुर में बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत और दो घायल

Advertisement

ताजा खबरें