ट्रेंडिंग स्टोरीज

बिस्कुट देते पकड़ा गया बकरी चोर, महामायापारा में बकरी चोरी का प्रयास विफल, लोगों ने जमकर पिटाई की : Goat Thief Caught While Giving Biscuits in Ambikapur

Goat Thief Caught While Giving Biscuits in Ambikapur

Goat Thief Caught While Giving Biscuits in Ambikapur: अम्बिकापुर : महामायापारा इलाके में बकरी चोरी करने की कोशिश विफल हो गई, जब स्थानीय लोगों ने एक चोर को बिस्कुट खिलाते हुए पकड़ लिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्म रोड पर हुई। पकड़े गए चोर की पहचान छोटू शर्मा के रूप में हुई, जो इसी शहर के रहने वाले हैं।

image 210

Goat Thief Caught While Giving Biscuits in Ambikapur

बताया गया कि छोटू शर्मा बिस्कुट देकर बकरी को अपने साथ ले जा रहा था। तभी आसपास के लोग उसे शक की नजर से देखकर पकड़ लिया। फिर गुस्साई भीड़ ने चोर की अच्छी-खासी धुनाई की। लोगों का कहना था कि ऐसे अपराधियों को सीधे सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में चोरी की घटनाएं कम हो सकें।

image 211
image 212

पिटाई के बाद पुलिस वहाँ पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी तथा पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने महामायापारा समेत आस-पास के इलाकों में सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें-बलरामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मनोज की गिरफ्तारी, पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेजा

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak