Goat Thief Caught While Giving Biscuits in Ambikapur: अम्बिकापुर : महामायापारा इलाके में बकरी चोरी करने की कोशिश विफल हो गई, जब स्थानीय लोगों ने एक चोर को बिस्कुट खिलाते हुए पकड़ लिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्म रोड पर हुई। पकड़े गए चोर की पहचान छोटू शर्मा के रूप में हुई, जो इसी शहर के रहने वाले हैं।

Goat Thief Caught While Giving Biscuits in Ambikapur
बताया गया कि छोटू शर्मा बिस्कुट देकर बकरी को अपने साथ ले जा रहा था। तभी आसपास के लोग उसे शक की नजर से देखकर पकड़ लिया। फिर गुस्साई भीड़ ने चोर की अच्छी-खासी धुनाई की। लोगों का कहना था कि ऐसे अपराधियों को सीधे सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में चोरी की घटनाएं कम हो सकें।


पिटाई के बाद पुलिस वहाँ पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी तथा पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने महामायापारा समेत आस-पास के इलाकों में सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें-बलरामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मनोज की गिरफ्तारी, पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेजा