ट्रेंडिंग स्टोरीज

‘राधे-राधे’ बोलने पर बच्ची की पिटाई, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की : Girl Beaten for Saying ‘Radhe-Radhe’ in school

Girl Beaten for Saying 'Radhe-Radhe' in school

Girl Beaten for Saying ‘Radhe-Radhe’ in school: दुर्ग -भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बागडुमर इलाके में मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची को ‘राधे-राधे’ कहने पर उसकी महिला प्रिंसिपल ने थप्पड़ मार दिया। प्रिंसिपल ने बच्ची की कलाई पर चोट लगाई और उसके मुंह पर टेप लगा दिया।

image 121

Girl Beaten for Saying ‘Radhe-Radhe’ in school

यह घटना बुधवार शाम की है जब बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी। बच्ची ने डर के साथ बताया कि क्लास में ‘राधे-राधे’ बोलने पर प्रिंसिपल ने उसे मारा और उसकी कलाई पर दाग भी हैं। बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने नंदिनी थाना में शिकायत की, जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल के बुरे व्यवहार का आरोप लगाया।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और प्रिंसिपल इला इवन कोलविन को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले ने इलाके में गहरा गुस्सा फैला दिया है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मोबाइल चलाने से मना करने पर भाई ने बहन की टांगी से बेरहमी से हत्या

Advertisement

ताजा खबरें