GDS Posts in Indian Postal Department : भारतीय डाक विभाग में युवाओं के लिए सुनहरा होस आया है जिसमें भारतीयडाक विभाग मैं योग्य उम्मीदवार अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं इस विभाग में कुल पद 21413 पोस्टर निकल गई है इसमें पोस्ट मास्टर बीपीएम और अस्सिटेंट पोस्ट मास्टर या असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर बीपीएम के पद शामिल हैं।
सरकारी नौकरी की खोज कर रहें युवाओं के लिए काम की खबर है, भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

GDS Posts in Indian Postal Department : वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए विभाग में कुल 21413 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवकों के पद शामिल हैं।
कितनी सैलरी मिलेगी?
इस भर्ती में एबीपीएम /जीडीएस(ग्रामीण डाक सेवक) और बीपीएम का वेतनमान अलग-अलग है, जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं।बीपीएम पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदावारों को 12,000 से 29,380 रुपये तक(प्रतिमाह) सैलरी मिलेगी।एबीपीएम/डाक सेवक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये तक(प्रतिमाह) सैलरी मिलेगी।
आवेदन शुल्क : GDS Posts in Indian Postal Department
उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। छूट प्राप्त वर्ग के आवेदकों को छोड़कर, आवेदक भुगतान के लिए दिए गए लिंक का उपयोग करके किसी भी ऑनलाइन भुगतान विधि के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग सुविधा/यूपीआई का उपयोग किया जा सकता है।
Read Also- 38वीं नेशनल गेम्स देहरादून में सरगुजा जिला की खुशबू गुप्ता जीती ब्रांच मेडल, सरगुजा जिला का मान बढ़ाया