गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध के कारण भुखमरी की गंभीर स्थिति,खाना देखते ही टूट पड़े लोग : Gaza Strip Serious Situation of Starvation

Gaza Strip Serious Situation of Starvation

Gaza Strip Serious Situation of Starvation : गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से हालत बहुत खराब हो गए हैं। यहां की इमारतें टूट-फूट कर मलबे में बदल गई हैं और लाखों लोग खाने-पीने की जरूरी चीजों के बिना परेशान हैं। खाना मिलना बहुत मुश्किल हो गया है और लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। ‘इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन’ (IPC) ने मंगलवार को बताया कि गाजा में भुखमरी की स्थिति बहुत गंभीर हो चली है।

IPC ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी मदद नहीं मिली, तो बहुत सारे लोग मर सकते हैं। फिलहाल इसे आधिकारिक तौर पर “अकाल” नहीं बताया गया है, लेकिन यह एक गंभीर खतरा है।

image 283

Gaza Strip Serious Situation of Starvation

गाजा में नाकाबंदी और युद्ध के कारण भोजन की कमी बढ़ गई है। इजरायल ने कुछ राहत के इंतजाम किए हैं, लेकिन वह काफी नहीं हैं। मदद देने वाली संस्थाओं के मुताबिक़ हालत बहुत बुरी है और लोग भूख से परेशान हो रहे हैं। खासकर बच्चे बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं और उनकी जान को खतरा है।

image 284
image 285

अंतरराष्ट्रीय संगठन और संयुक्त राष्ट्र ने तुरंत मदद भेजने की अपील की है ताकि इस भुखमरी और संकट को रोका जा सके। कई लोग खाने का इंतजार करते हुए परेशान हैं और कई बार बहुत दूर जाकर भी खाली हाथ लौटते हैं। इस युद्ध से गाजा की जनता खासकर बच्चे सबसे ज्यादा दुखी हैं।

Read Also- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में DSP के परिवार का सामाजिक बहिष्कार, दूसरी जाति से शादी पर मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज

Advertisement

ताजा खबरें