ट्रेंडिंग स्टोरीज

भूपेश बघेल का तगड़ा हमला: गौठान योजना ठप्प, भाजपा सरकार ने गायों को मरने के लिए छोड़ा अधर में, श्राप लगेगा : Gauthan Scheme Stalled in BJP GOVT

Gauthan Scheme Stalled in BJP GOVT

Gauthan Scheme Stalled in BJP GOVT: रायपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान भाजपा सरकार पर गौठान योजना को रुकवा देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गायों के लिए गोधाम और गौ अभयारण्य बनाने का वादा किया था, लेकिन लगभग 20 महीने बीत जाने के बावजूद कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि इसी वजह से गायें सड़कों पर मरने लगी हैं, जो बहुत ही दुखद और गलत है।

image 79

Gauthan Scheme Stalled in BJP GOVT

भूपेश बघेल ने भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि जो लोग खुद को गौ-भक्त कहते हैं, उन्होंने गायों को अकेला छोड़ दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस गलती का नतीजा भाजपा सरकार को बुरा भुगतना पड़ेगा। उनका कहना है कि जब सरकार गायों की देखभाल के बारे में बातें करती है, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं करती, तो इसका नुकसान निर्दोष जानवरों को होता है।

image 81

इस मुद्दे पर भूपेश बघेल ने कहा कि वे इसे चुनावों में अहम मुद्दा बनाएंगे। उन्होंने जनता से भी कहा कि वे ऐसे नेताओं पर ध्यान दें जो अपने वादे निभाएं और सच में काम करें।

image 80

वहीं, भाजपा सरकार का कहना है कि वे गौठान योजना को लेकर गंभीर हैं और आवश्यक कदम उठा रही हैं। लेकिन फिलहाल इस पर कोई खास असर नहीं दिख रहा, जिसकी वजह से आलोचना हो रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रामगढ़ पर्वत और लेमरू हाथी रिजर्व पर खनन का संकट: केंते कोल ब्लॉक मंजूरी पर सियासी संग्राम, टीएस सिंहदेव का सरकार पर बड़ा आरोप

Advertisement

ताजा खबरें