Gandhinagar Police Arrested the Theft Accused : अम्बिकापुर : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कमलेश कुमार वर्मा साकिन फुंदुलडिहारी थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 25/06/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी फुंदुलडिहारी चौक मे तिरुपति स्टोर्स किराना दुकान का संचालन करता है कि दिनांक 23/06/25 के सुबह दुकान जाकर देखा तों दुकान का चैनल खुला हुआ था और ताला टुटा हुआ था, अंदर दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था ।
जो प्रार्थी द्वारा दुकान का सीसीटीवी फूटेज देखने पर एक अज्ञात युवक प्रार्थी के किराना दुकान मे घुसकर दुकान के दराज से नगदी रकम एवं किराना सामान की चोरी करता दिखाई दे रहा था, अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के दुकान से 90000/- रुपये नगदी रकम एवं किराना सामान की चोरी किया गया है, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 367/25 धारा 331(4), 305(ए) बी. एन. एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

Gandhinagar Police Arrested the Theft Accused
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश मुखबिर सूचना पर सोनी मोहल्ला गांधीनगर निवासी शिवांग चौहान कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शिवांग चौहान आत्मज स्व. इंद्रजीत चौहान उम्र 19 वर्ष साकिन सोनी मोहल्ला थाना गांधीनगर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर प्रार्थी के किराना दुकान से नगदी रकम सहित किराना सामान की चोरी किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से 3620/- रुपये नगद एवं किराना सामान बरामद किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक बंधु राम सारथी, आरक्षक रमन मण्डल, अतुल शर्मा, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, संजय कुजूर सक्रिय रहे।
यह भी पढ़ें-अंबिकापुर: देशभर में स्वच्छता का नया उदाहरण, “सुपर स्वच्छ लीग नगर” बना