बलरामपुर धान खरीदी केन्द्र प्रभारी, प्रभारी प्रबंधक द्वारा -26 बोरी धान जबरदस्ती ले लेने के संबंध में : Forceful Taking of 26 Bags of Paddy

Uday Diwakar
2 Min Read

Forceful Taking of 26 Bags of Paddy: बलरामपुर: आवेदक -राजेश पटेल, पिता बीरबल पटेल, ग्राम पशुपतिपुर, जिला बलरामपुर, प्रार्थी लघु किसान है तथा ग्राम- पशुपतिपूर निवासी है। धान खरीदी केन्द्र बसंतपुर प्रभारी रामलाल मरावि कइ सालों से खरीदी का कार्य देखता है । प्रार्थी पर 09/04/2025 को टोकन अनुसार 127 बोरी धान केन्द्र पर बिक्री हेतु ले गया परन्तु खरीदी इंट्री करते समय 100 बोरी धान ही दर्ज किया ।

image 143

Forceful Taking of 26 Bags of Paddy

01 बोरी धान अधिक लिया तथा शेष 26 बोरी धान भी जबरदस्ती ले लिया । जिस्से बहुत कष्ट हुआ । बहुत अनुरोध करने पर भी मात्र 100 बोरी ही दर्ज किया तथा 26 बोरी धान हड़प लिया । कारण पुछने पर के.सी.सी. लोन नहीं लिया गया है। पिछले वर्ष 2023-24 में के.सी.सी., प्रबंधक रामलाल द्वारा फर्जी तरीके से खाद बीज लोन चढ़ाया था जिसका भुगतान पिछले वर्ष ही धान विक्री के समय हो चुका था।

image 145

परन्तु वर्तमान सीजन में फर्जी तरीके से के.सी.सी. लोन बताकर 26 बोरी धान निजी रुप में छीन लिया गया है जिसमें प्रार्थी अत्यंत पीड़ा में है । बारीकी से जाँच की जाये तो समिती मे’ सैकड़ों किसानों के नाम पर फर्जी के.सी.सी. रामलाल मरावी के द्वारा किया जाता है। जिसकी जाँच जरुरी है ।

image 144

अतः महोदय से निवेदन है कि धान विक्रेता की तत्काल जाँच कराकर 26 बोरी धान का कीमत दिलाते हुए प्रबंधक रामलाल मरावी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें।


यह भी पढ़ें- कोंडागांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: प्रभारी तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को 15,000 रुपये घूस लेते हुए ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Share This Article
Leave a Comment