Finance Minister Shri OP Choudhary Signed the Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ का बजट पेश हो रहा है। बजट पेश होने से पहले विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हस्ताक्षर किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य नेता मौजूद रहे। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की। मंदिर से बाहर निकलते समय वित्त मंत्री लाल ब्रीफकेस के साथ नजर आए। पिछली बार वे काले रंग के ब्रीफकेस के साथ विधानसभा पहुंचे थे।


Finance Minister Shri OP Choudhary Signed the Chhattisgarh Budget
आपको बता दें वित्त मंत्री ओपी चौधरी आगामी 3 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 बजे से छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। इसका सीधा प्रसारण मंत्री ओपी चौधरी के आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर देखा जा सकेगा।
महतारी वंदन का बढ़ेगा दायरा,युवाओं के लिए होगा खास,पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा , ये सभी योजना मे ज्यादा लाभ मिलेगा ।
Also Read- मोटोरोला का यह धांसू स्मार्टफोन मात्र 10 हजार रुपये में मिल रहा , 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ