सरगुजा में खाद भंडारण पर कलेक्टर की सख्त निगरानी, प्रभारी को निलंबित किया गया : Fertilizer Storage in-Charge Suspended

Uday Diwakar
1 Min Read

Fertilizer Storage in-Charge Suspended: अम्बिकापुर :सरगुजा जिले में कलेक्टर विलास भोसकर ने खाद के स्टोर और बांटने के काम पर पूरी तरह से नजर रखने का आदेश दिया है। जिले की किसान सहकारी समितियों को खाद मार्केटिंग फेडरेशन (मार्कफेड) के गोदामों से दी जाती है।

image 673

Fertilizer Storage in-Charge Suspended

कुछ समय पहले खाद के स्टोर और बांटने में कुछ गड़बड़ी की जानकारी कलेक्टर को मिली। इस पर उन्होंने तुरंत काम किया और खाद गोदाम के प्रभारी अर्पण तिर्की को अपने पद से हटा दिया। अर्पण तिर्की असल में क्षेत्र सहायक थे।

इसके साथ ही कलेक्टर ने अर्पण तिर्की के खिलाफ पुलिस थाने में एक केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यह केस आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई करेगी।

इस तरह जिला प्रशासन ने खाद बांटने के काम में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें-सरगुजा में जमीन के लेनदेन के बहाने प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, 6 करोड़ की फिरौती मांगी; पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया

Share This Article
Leave a Comment