Fertilizer-Seed Committees Remain Open Holidays: अम्बिकापुर : लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों को खाद और बीज की ज्यादा जरूरत हो गई है। किसानों की मदद के लिए सरगुजा कलेक्टर और प्राधिकृत अधिकारी विलास भोसकर ने सभी आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे छुट्टियों में भी अपने केंद्र खुला रखें।

Fertilizer-Seed Committees Remain Open Holidays
आदेश के अनुसार, समितियां रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगी। इसमें शनिवार, रविवार और अन्य छुट्टियां भी शामिल हैं। इसका मकसद है कि किसानों को समय पर खाद और बीज मिल सके और उनकी खेती प्रभावित न हो।

इस कदम से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। अब वे किसी भी दिन जाकर अपनी जरूरत की सामग्री ले सकते हैं। लगातार बारिश के कारण खेतों में काम बढ़ गया है और खाद-बीज की मांग भी बढ़ी है। कलेक्टर के इस फैसले से किसानों को आसानी होगी और उनकी फसल अच्छी होगी।

कलेक्टर ने कहा है कि समितियों को किसानों की मदद में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए और वितरण में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। प्रशासन ने किसानों से भी अनुरोध किया है कि वे जरूरत के अनुसार समय पर खाद-बीज लें ताकि उनकी खेती सुचारू रूप से चल सके।
यह भी पढ़ें-दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात बिना शादी लौट गई, लड़की पक्ष की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ अंबिकापुर थाने में एफआईआर दर्ज