Female Teacher Beat with Slippers to Principal : छत्तीसगढ़ राज्य के जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिले के धनौली नामक ग्राम में एक महिला शिक्षिका का दबंगई सामने आया है इस दबंगई में शिक्षिका ने नाराज होकर प्रिंसिपल को चप्पल से पिटाई कर दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इसका वजह था फर्नीचर हटाए गए थे जिससे कि महिला नाराज हो गई थी और प्रिंसिपल की जमकर कुटाई कर दी।
Female Teacher Beat with Slippers to Principal : नजदीकी थाने में मामला दर्ज
इस पूरे मामले में जो प्रिंसिपल को स्लीपर से खुदाई की गई थी उसमें प्रिंसिपल ने गौरेला स्थित थाने में लिखित प्रकार की शिकायत दर्ज कराई है जिसमें पुलिस अपनी जांच कर रही है वहीं इस मामला का शिकायत वहां के कलेक्टर से भी किया गया है यह प्रिंसिपल का नाम भीष्म त्रिपाठी है जो की राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार द्वारा सम्मानित किए गए हैं ।
और इस स्कूल में प्रधान पाठक के रूप में उनकी 2 साल से पद स्थापना हुई है यहां देखा गया कि शिक्षिका के मनमानी रवैया को प्रधान पाठक के द्वारा रोकने की कोशिश की जा रही थी इसी के दौरान में विवाद हुआ था तभी से महिला शिक्षिका उनको झूठे मामले में फंसने की धमकी दी थी अभी तक यही जानकारी पता चली है और इस मामले की जांच में पुलिस पूरी तरीके से जुट गई है।

Female Teacher Beat with Slippers to Principal : प्रिंसिपल की पिटाई चप्पल से
यह पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला ब्लॉक के धनौली नामक ग्राम किए सास के प्राथमिक शाला का है यहां 17 फरवरी को त्रिस्तरीय चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है जिसकी तैयारी में यहां की प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी ने स्कूल का फर्नीचर को एक तरफ रखवा दिया था ताकि वह तभी वहां के सहायक शिक्षक अर्चना टोप्पो यहां पर पहुंचती है और प्रिंसिपल पर भड़क जाती है इसके बाद प्रधान पाठक और शिक्षिका के बीच विवाद शुरू हो जाता है ।
जिसके फल स्वरुप शिक्षिका ने प्रधान पाठक के गाल में चप्पल से हो मार दिया और दो बार भी पहले भी चप्पल मारने का प्रयास किया था तो प्रिंसिपल ने इसका वीडियो बना लिया था और वहां के उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना दे दिया था उसके बाद प्रिंसिपल की सूचना पर जो वहां के संकुल अधिकारी थे वह मौके पर पहुंचे और उनके सामने भी शिक्षक का ने प्रिंसिपल से अच्छा व्यवहार नहीं किया इस जांच में अधिकारियों ने छात्रों से भी पूछताछ किया था तो छात्रों ने भी बताया कि शिक्षा का चप्पल से मार रही थी इस जानकारी की पुष्टि हुई है।
Read Also- प्रवेश पत्र जारी ,खैरागढ़ में 26 फरवरी से दोबारा शुरू होगी आरक्षक भर्ती