गौरेला पेंड्रा मरवाही : Family are Contesting Elections: छत्तीसगढ़ राज्य में आज 17 फरवरी 2025 को 3 स्तरीय पंचायत चुनाव हो रहा है वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिले के गौरेला में एक बहुत ही दिलचस्प और जबरदस्त मुकाबले सामने आया है यहां देखा जा रहा है कि एक ही परिवार में चार लोग स्त्री इस तरह पंचायत चुनाव में अपना किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें उसकी मां सरपंच है तो उसकी बेटी पांच के लिए ट्राई कर रही है तो यह एक दिलचस्प मुकाबला सामने आया है।

Family are Contesting Elections : एक घर के चार लोग लड़ रहे हैं चुनाव
गौरेला Pendra मरवाही जिले के त्रिस्तरीय चुनाव में एक ऐसा मुकाबले सामने आया है जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं एक ही परिवार की मां बाप और उनकी दो बेटियां एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं गवर्नर ब्लॉक में यह मतदान चल रहा है और यहां के ग्राम सेमरा भदौरा के रहने वाले सरपंच गाजमती भानु जहां एक बार फिर से सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं यह पहले भी सरपंच रह चुकी है।
और इस बार उनके पति अमर भानु भी चुनावी प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तथा उनके दोनों बेटियों में चुनाव लड़ रही हैं जिसमें से उनकी बड़ी बेटी शोभा बहनों और जो पांच मील लड़ रहे हैं और उसकी छोटे बेटे सुचिता बानो जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और इन चारों लोगों का मतदान केंद्र एक ही है।
जो बहुत सौभाग्य की बात है तथा यह देखा जा रहा है कि इसके मां-बाप और बड़ी बेटी छोटी बेटी क्षेत्र में चुनाव है जबकि एक ही परिवार के चार सदस्यों का चुनाव लड़ना बहुत चर्चा की बात बन चुका है और एक बहुत सौभाग्य की बात होता है अगर इन चारों लोग एक साथ जीत जाते हैं तो सब की किस्मत चमक जाएगी इस प्रकार से एक ही क्षेत्र से और एक ही परिवार के चार लोगों ने चुनावी प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे हैं।
Read Also- स्कूल की महिला शिक्षिका की दिखी दबंगई! प्रिंसिपल की चप्पल से कर दी पिटाई, महिला वायरल