Fake Income Tax Officer Exposed: कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लूट का मास्टरमाइंड साजेन्द्र बघेल है, जो कोंडागांव का ही रहने वाला है पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, दो कारें और 9 मोबाइल फोन सहित कुल 37.38 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है, मुख्य आरोपी साजेन्द्र बघेल पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर चुका है।

Fake Income Tax Officer Exposed यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 23 मार्च को प्रार्थिया ने कोंडागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 मार्च को दोपहर 2:30 बजे चार व्यक्ति एक इनोवा कार (CG 10 BM 3041) में उसके दुकान के पास पहुंचे, उन्होंने उसके पति अजय मानिकपुरी को कब्जे में रखा था और जबरन घर में घुसकर आलमारी से 5 लाख रूपये नगद, गल्ले में रखी रकम और घर में लगे कैमरे का DVR लूट लिया, साथ ही वहां काम कर रहे पुष्कर ठाकुर का मोबाइल भी छीन लिया , घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धाराएं 309(4), 127(2), 332(ग) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्रियों
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश कुमार एवं साइबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की, इस दौरान इनोवा कार की लोकेशन रायपुर में ट्रेस हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया, जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि ग्राम बम्हनी निवासी साजेन्द्र बघेल के कहने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,38,000 रुपये लूट की रकम, 1 इनोवा कार, 1 XUV 300 कार, 9 मोबाइल जब्त किया है. आरोपियों के पास से जब्त सामग्रियों की कीमत 37 लाख 38 हजार रूपये है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम Fake Income Tax Officer Exposed
- सुरेन्द्र कुमार कुर्रे (उम्र 29 वर्ष) – निवासी मराकोना, थाना सरगांव, जिला मुगेली
- लेखराम सिन्हा (उम्र 39 वर्ष) – निवासी ग्राम पोस्ट बजन पुरी, जिला कांकेर
- प्रभदीप सिंह (उम्र 30 वर्ष) – निवासी बिरगांव, रायपुर
- प्रियांक शर्मा (उम्र 22 वर्ष) – निवासी हिमालियन हाईट्स, रायपुर
- साजेन्द्र बघेल (उम्र 29 वर्ष) – निवासी ग्राम बम्हनी, कोंडागांव ।
यह भी पढ़ें: न्यायधानी में प्रधानमंत्री के आमसभा को लेकर भाजपा सरगुजा की बैठक 26 मार्च को