ट्रेंडिंग स्टोरीज

सरगुजा जिले के लुण्ड्रा में बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान , परिजनों ने मुआवजे की मांग की : Electricity Department in Lundra of Surguja

Electricity Department in Lundra of Surguja

Electricity Department in Lundra of Surguja :लुण्ड्रा : सरगुजा जिले से एक मौत की खबर सामने आ रही है जिसमें लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई यह बताया जा रहा है कि कारंकी गांव में हाई टेशन तार की चपेट में आ जाने से इस युवक की मौत हो गई और इसकी पहचान रामलाल गोंड के रूप में किया गया है। और आपको यह भी बता दें कि यहां पर सरासर बिजली विभाग के लापरवाही देखी जा रही है अगर बिजली विभाग वालों ने अपने लापरवाही नहीं करते तो इस युवक की जान नहीं जाती।

image 120

Electricity Department in Lundra of Surguja

यह जानकारी मिली कि जब रामलाल गोंड सुबह-सुबह शौच के लिए अपने घर से निकला था और वह शौच के लिए जा रहा था कुछ दूर जाते ही हाई टेशन तार गिरा हुआ था उसके चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई और वहां पर ग्रामीण यह कह रहे हैं कि यह तार पहले से ही गिरा हुआ था लेकिन बिजली विभाग वालों ने इसको नजर अंदाज कर दिया था ।

और उसको सही नहीं किया गया था इस प्रकार से इस युवक की मौत हो गई और मृतक के परिजन के द्वारा और ग्रामीण के द्वारा मुआवजा मांगा जा रहा है और अभी तक अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया है और सभी के द्वारा बिजली विभाग के लापरवाही बताया जा रहा है।

Also Read- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak