सरगुजा जिले में शराब के नशे में बुजुर्ग महिला की डबरी में डूबने से मौत, 16 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची : Elderly Woman Died After Drowning in a Pond In Surguja

Uday Diwakar
1 Min Read

Elderly Woman Died After Drowning in a Pond In Surguja: सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक घटना हुई जिसमें एक बुजुर्ग महिला जो शराब के नशे में थी, डबरी में डूब गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस को इस बात की सूचना दे दी गई, लेकिन पुलिस 16 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। ये घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

image 561

Elderly Woman Died After Drowning in a Pond In Surguja

सुखनी गांव में दंतवन और दोना पत्तल बेचने के लिए जोबला पारा पहाड़ से आई थीं। रास्ते में शराब पी कर पीठ पर बोतल बांधकर वह घूम रही थीं। नशे की हालत में वह डबरी में डूब गईं। ग्रामीणों ने महिला का तैरता शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी महिला नशे की हालत में डबरी में गिर गई। आसपास के लोगों ने उसकी स्थिति देखी और पुलिस को खबर की। लेकिन पुलिस देर से पहुंची, जिससे बचाव संभव नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें:- रायपुर में 1 सितंबर से ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान सख्ती से लागू: सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करने का फैसला

Share This Article
Leave a Comment