ट्रेंडिंग स्टोरीज

विशाल मेगा मार्ट में लिफ्ट फंसने से आठ लोग फंसे, समय रहते बचाव कर टला बड़ा हादसा : Eight People got Trapped in the Lift of Vishal Mega Mart

Eight People got Trapped in the Lift of Vishal Mega Mart

Eight People got Trapped in the Lift of Vishal Mega Mart: बिलासपुर :बिलासपुर के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में एक खतरनाक घटना होती-होती बच गई। शॉपिंग करके घर लौट रहे आठ लोग अचानक लिफ्ट में फंस गए। इनमें चार महिलाएं और एक छोटा बच्चा भी था।

लिफ्ट में फंसे लोगों ने तुरंत मदद के लिए आवाज लगाई। दुकान के कर्मचारी और पुलिस जल्दी पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर ऊंचाई से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

image 87

Eight People got Trapped in the Lift of Vishal Mega Mart

इस घटना के दौरान काफी हड़कंप मचा था, लेकिन समय रहते बचाव कर सब सुरक्षित बाहर आ गए। अभी लिफ्ट की जांच की जाएगी ताकि आगे ऐसी समस्या न हो।

इस हादसे से पता चला कि सुरक्षा व्यवस्था में कुछ कमी थी। मेगा मार्ट के अधिकारी इसे सुधारने के लिए जल्द कदम उठाएंगे। किसी को चोट नहीं आई है और सब ठीक हैं।

यह भी पढ़ें:- दुनिया में छा गया कोरियन ब्यूटी का जलवा: ग्लास स्किन के लिए चावल के पानी का जादू ,ऐसे करें इस्तेमाल

Advertisement

ताजा खबरें