ट्रेंडिंग स्टोरीज

पूर्व सीएम और राष्ट्रीय महासचिव बघेल के निवास में पहुँची ED की टीम, ED के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता तनावपूर्ण हुआ माहौल : ED Team Reached Former CM Baghel Residence

ED Team Reached Former CM Baghel Residence

ED Team Reached Former CM Baghel Residence : भिलाई :पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में ED की छापेमारी हुई तो इसको कांग्रेस ने बताया कि यह कुछ नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध है भाजपा अपना बचाव कर रही है और विधानसभा में भी इस रेड पर हंगामा हो गया और कांग्रेस विधायकों का वाक आउट हुआ और भाजपा पर लगातार आरोप लगाए गए और ED का दावा है की शराब घोटाले से जुड़े 2161 करोड़ रुपए की अवैध आय की जांच, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामलों में जांच करना है। 

और जांच जारी है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कोई इस बात से कैसे इनकार कर सकता है कि बघेल के कार्यकाल में बड़े घोटाले हुए हैं, ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। ऐसा नहीं है कि आज अचानक कोई कार्रवाई की गई है। 

image 127

ED Team Reached Former CM Baghel Residence बघेल के निवास में पहुँची ED की टीम

ईडी लंबे समय से जांच कर रही है। जांच की प्रक्रिया में, उन्हें कुछ तथ्य और संदेह मिले होंगे और उसके आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है। भूपेश बघेल के कार्यालय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया गया कि जब सात साल से चल रहा झूठा मामला अदालत में खारिज हो गया, तो अब ईडी उनके भिलाई स्थित आवास में पहुंच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस साजिश के जरिए कांग्रेस को रोकने की कोशिश की जा रही है।

image 128

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, जो उनके साथ सरकारी आवास में रहते हैं, के खिलाफ भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले से जुड़े मामलों में जांच शुरू की है। इसी कारण से ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की।ईडी की छापेमारी का असर छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी देखने को मिला। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सीधे गर्भगृह तक पहुंच गए। नतीजतन, हंगामा करने वाले सदस्यों को स्वतः ही निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया।

Also Read- उदयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 109 पाव गोवा शराब और 20 लीटर महुआ शराब जब्त

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak