DSP’s wife Celebrated her Birthday in a Government Vehicle Fine of ₹27,000 : अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में फरहीन खान और उनके दोस्त सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक काटते और जन्मदिन मनाते नजर आए। गाड़ी पर नीली बत्ती लगी थी, जो केवल सरकारी अधिकारियों के लिए होती है। इस वीडियो को फरहीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

DSP’s wife Celebrated her Birthday in a Government Vehicle Fine of ₹27,000
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर नाराजगी जताई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और डीएसपी की पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इन सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत कुल ₹27,000 का जुर्माना भी लगाया गया। पुलिस ने वाहन चालक को ‘अज्ञात’ बताया, जबकि वीडियो में सभी लोग साफ-साफ दिख रहे थे।
इस मामले को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी गंभीरता से लिया। कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव से शपथपत्र पर जवाब मांगा है कि निजी वाहन पर नीली बत्ती लगाने की अनुमति किस आधार पर दी गई। साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा कि जब वीडियो में सभी लोग नजर आ रहे हैं तो चालक को अज्ञात क्यों बताया गया। मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी।
यह घटना सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग और वीआईपी कल्चर पर सवाल उठाती है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब सबकी नजरें पुलिस और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
यह भी पढ़ें-महासमुंद मेडिकल कॉलेज में सर्जिकल ब्लेड पर जंग की खबरों पर CGMSCL का स्पष्टीकरण