युवकों का शर्मनाक कृत्य: नशे में भगवान राम-हनुमान की मूर्तियों पर थप्पड़, वीडियो वायरल : Drunk Youth Slapped Idols of Lord Ram and Hanuman in CG

Drunk Youth Slapped Idols of Lord Ram and Hanuman in CG

Drunk Youth Slapped Idols of Lord Ram and Hanuman in CG : कांकेर : कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव के ईशान वन में कुछ युवक नशे में धुत होकर भगवान राम और हनुमान जी की मूर्तियों के साथ बदसलूकी करते दिखे। वीडियो में साफ नज़र आता है कि वे मूर्तियों पर थप्पड़ मार रहे हैं। एक युवक तो हनुमान जी की मूर्ति पर पैर रखकर बैठा भी दिखाई देता है।

image 184

Drunk Youth Slapped Idols of Lord Ram and Hanuman in CG

यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। हिंदू संगठनों ने इस घटना की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है।

यह भी पढ़ें- रोजाना सेब खाने के चमत्कारी फायदे, मिलते हैं ये 6 बेहतरीन हेल्थ बेनिफिट्स

Advertisement

ताजा खबरें