शराब के नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक का वीडियो वायरल, बोले- मुझे सस्पेंड कर दो : Drunk Teacher Reaching School goes Viral

Drunk Teacher Reaching School goes Viral

Drunk Teacher Reaching School goes Viral:धमतरी : धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक की प्राथमिक शाला छोटी करेली में एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है, जिससे इलाके में चर्चा शुरू हो गई है।

Screenshot 2025 07 10 13 19 40 69 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

Drunk Teacher Reaching School goes Viral

सूचना के अनुसार, यह शिक्षक बुधवार को नशे में होकर स्कूल आया। वह स्कूल की कुर्सी पर बैठ गया और बेतुकी बातें करने लगा। वीडियो में वह कहता सुनाई देता है, “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं। आधा वेतन मिलेगा तो घर पर ही नौकरी करूंगा।

”इस घटना को देखकर स्कूल के कर्मचारी और स्थानीय लोग परेशान हो गए। उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।स्थानीय लोगों ने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए स्कूल में दूसरे शिक्षक की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- छात्र जीवन की मित्रता की मिसाल: सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अंबिकापुर के मित्रों संग आत्मीय मुलाकात

Advertisement

ताजा खबरें