ट्रेंडिंग स्टोरीज

फर्जी डिग्री बांटने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट का भंडाफोड़, प्रशासन ने संस्थान किया सील : Dr. Bhimrao Ambedkar Education Institute Sealed

Dr. Bhimrao Ambedkar Education Institute Sealed

Dr. Bhimrao Ambedkar Education Institute Sealed: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर : एमसीबी जिले के नगर पंचायत जनकपुर में संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट द्वारा अवैध रूप से बीसीए, एमसीए और पीजीडीसीए जैसी डिग्रियां वितरित करने का मामला उजागर हुआ है। यह खुलासा तब हुआ जब सुनील पांडे ने जिला कलेक्टर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर एसडीएम भरतपुर द्वारा कराई गई जांच में यह संस्थान न तो किसी अधिकृत विश्वविद्यालय से संबद्ध पाया गया और न ही इसके पास डिग्री प्रदान करने का वैध अधिकार था।

image 80

Dr. Bhimrao Ambedkar Education Institute Sealed जांच में यह साफ हो गया कि संस्थान पूरी तरह अवैध और गैर-मान्यता प्राप्त है

जांच में यह साफ हो गया कि संस्थान पूरी तरह अवैध और गैर-मान्यता प्राप्त है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट को तुरंत सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में फर्जी शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।

image 81

किसी भी शैक्षणिक संस्था में दाखिला लेने से पहले उसकी मान्यता और वैधता की पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें, ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हों।

यह भी पढ़ें-जशपुर में आरोपी की फरारी पर पुलिस विभाग में हलचल, लापरवाही के चलते पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak