Doctor Cheated of Crores in Kanker : कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें जिला अस्पताल के मलेरिया विभाग के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र रामटेके को एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। एक ठग ने पैसे दोगुना करने का झांसा देकर उनसे भारी रकम हड़प ली।

Doctor Cheated of Crores in Kanker ठगी कैसे हुई
संजय नगर निवासी अलीम खान, जो अपनी पत्नी का इलाज कराने डॉक्टर के पास आता-जाता था, उसने डॉक्टर से दोस्ती कर विश्वास हासिल किया। उसने खुद को कोलकाता की एक कंपनी का कर्मचारी बताकर डॉक्टर को निवेश करने के लिए मनाया। अलीम ने कहा कि अगर डॉक्टर उसकी कंपनी में पैसा लगाएंगे तो एक साल के अंदर उनकी राशि दोगुनी हो जाएगी।
इस बात में आकर डॉक्टर ने लगभग 75 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 25 लाख रुपए नकद दिए, कुल मिलाकर एक करोड़ रुपए।

परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया
डॉक्टर ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। डॉक्टर की बेटी ने कोतवाली थाना जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना एक बार फिर लोगों को सचेत करती है कि बिना पूरी जांच-पड़ताल के किसी भी निवेश योजना में पैसा न लगाएं और ऐसे झांसे से बचें।
यह भी पढ़ें- फ़ूड प्लांट से भारी मात्रा मे चना गबन करने के मामले मे शामिल आरोपी गिरफ्तार