सरगुजा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक बने, 11 जिलों के जिला अध्यक्ष बदले, लिस्ट में इनके नाम शामिल : District President of Sarguja Balkrishna Pathak

District President of Sarguja Balkrishna Pathak

District President of Sarguja Balkrishna Pathak: सरगुजा: – छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए निकाय चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने 11 जिलों के जिला अध्यक्षों को बदल दिया है। सरगुजा जिले में बालकृष्ण पाठक को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वे पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के करीबी माने जाते हैं।

image 330

District President of Sarguja Balkrishna Pathak छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 11 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 11 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. इसे लेकर AICC से आदेश जारी किया है जिसमें बालोद में चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) राकेश ठाकुर, नारायणपुर में बिसेल नाग, कोंडागांव में बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) नत्थूलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) मनोज चौहान, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृहतलहरे, सारंगढ़-बिलागढ़ में ताराचंद, सरगुजा में बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर में कृष्ण प्रताप सिंह और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा अध्यक्ष बनाए गए हैं।

image 331

हार के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को विधानसभा, लोकसभा के बाद निकाय और पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद लगातार संगठन में बदलाव की मांग उठ रही थी जिसके बाद अब जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

Also Read- छत्तीसगढ़ में नक्सलमुक्त गांव को मिलेगा 1 करोड़ का ईनाम, सरेंडर करने वाले नक्सली होंगे मालामाल, साथ ही तीन साल तक रहना और खाना भी सरकार फ्री देगी

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment