Distribution of Sanitary Vending Machines in Lakhanpur Girls Hostel : अम्बिकापुर : लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 में स्थित बालिका छात्रावास में नगर पंचायत की ओर से छात्राओं के लिए सेनेटरी वेंडिंग मशीन और पैड नष्ट करने वाली मशीन (इंसीनेटर) लगाई गई। यह सुविधा नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू और मुख्य नगर अधिकारी विद्यासागर चौधरी की उपस्थिति में प्रदान की गई।

Distribution of Sanitary Vending Machines in Lakhanpur Girls Hostel
छात्रावास की अधीक्षिका ने पहले ही नगर पंचायत को इस बात की जानकारी दी थी कि छात्राओं को सेनेटरी पैड फेंकने में परेशानी हो रही है। इस पर तुरंत ध्यान देते हुए अध्यक्ष और सीएमओ ने यह सुविधा मुहैया कराई। 15 जुलाई, मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे, दोनों अधिकारी खुद छात्रावास पहुंचे और मशीनों का वितरण किया।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने सभी छात्राओं को बताया कि ये मशीनें कैसे काम करती हैं। उन्होंने समझाया कि वेंडिंग मशीन से आसानी से सेनेटरी पैड लिया जा सकता है, और उपयोग के बाद पैड को इंसीनेटर से जला कर नष्ट किया जा सकता है। इससे गंदगी नहीं फैलेगी और बीमारी का खतरा भी कम होगा।
अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू ने कहा, “यह सुविधा छात्राओं के लिए जरूरी थी। इससे उन्हें स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि आगे और स्कूलों और छात्रावासों में भी ऐसी सुविधा देने की योजना है।
सीएमओ विद्यासागर चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत स्वच्छता को लेकर लगातार काम कर रही है और महिलाओं की सेहत व साफ-सफाई के लिए ऐसे कदम आगे भी लिए जाते रहेंगे।
इस मौके पर छात्रावास की अधीक्षिका, स्टाफ और सभी छात्राएं मौजूद थीं। छात्राओं ने इस नए संसाधन के लिए नगर पंचायत को धन्यवाद दिया।
इस पहल से लखनपुर नगर में स्वच्छता और छात्राओं की ज़रूरतों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। यह छोटी लेकिन जरूरी पहल समाज में बदलाव की दिशा में एक अच्छा कदम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें- चिरमिरी में विकास की नई राह : ₹25.99 करोड़ की स्वीकृति से बदलेगी नगर की सूरत