शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर, लाखों रुपए ठगकर फर्जी नियुक्तिपत्र बांटने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट : Distributed Fake Appointment Letters

Distributed Fake Appointment Letters

Distributed Fake Appointment Letters : बस्तर: छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में नौकरी लगने के नाम पर ठगी की गई है और ठगने दो युवकों से 6 लाख 70000 रुपए की ठगी की है यह ठगी शिक्षा विभाग में नौकरी लगने के नाम पर किया गया है इस मामले में एक आरोपी फरार था उसको गिरफ्तार किया गया है और पहले दो अपराधी को गिरफ्तार कर चुका गया है इन लोगों ने फर्जी नियुक्ति पत्र बनवाकर युवकों को दिया था और यह मामला भानपुरा थाना क्षेत्र का है।

इस प्रकार से नौकरी लगने के नाम पर ठग किया जा रहा है जानकारी के अनुसार देवड़ा के दिलीप कुमार कश्यप कावड़ गांव के चुंबन राम बघेल की सोनार पाल के नारायण बघेल के साथ जान पहचान था और वही नारायण बघेल इन लोगों को भरोसा दिलवाया था कि शिक्षा विभाग में मैं नौकरी लगवा दूंगा लेकिन नौकरी लगवाने के बदले में पैसा लूंगा और दोनों युवक नौकरी लगने के नाम पर पैसा देने के लिए मान गए और नारायण बघेल ने 670000 की ठगी कर ली।

पूरा मामला जानिए : Distributed Fake Appointment Letters

और आपको बता दें कि नारायण बघेल ने अपने दोस्त साथी प्रमोद मौर्या और अभिजीत प्रताप सिंह के साथ मिलकर शिक्षा विभाग में नौकरी लगने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे और उन लोगों ने दिलीप कुमार कश्यप से 340000 लिए और चुंबन राम बघेल से 3,20000 रुपए लिए ।

इसके पश्चात उन लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र और सभी प्रकार की फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें दे दिया गया और कहा कि तुम हम लोग की नौकरी लग गई है और सारी समस्या दूर हो जाएगी दोनों युवक शिक्षा विभाग पहुंचे तो उन लोगों को पता चला कि ना ही कोई वैकेंसी थी और ना ही उन लोगों की जॉब लगी है इसके बाद उन दोनों को पता चला कि हम दोनों के साथ धोखा हो चुका है उसके बाद उन लोगों ने जो पैसा दिया था उसको मांगे तो पैसे नहीं दिए गए उसके बाद दोनों युवक ने पुलिस थाना जाकर FIR दर्ज कराया।

Distributed Fake Appointment Letters

उसके बाद अभिजीत प्रताप सिंह और प्रमोद मौर्या को पुलिस गिरफ्तार किया और नारायण बघेल हज़ार हो गया था और 6 से 7 महीने के बाद उसको उसी गांव के नजदीक से पकड़ा गया और पूरी मामला की जांच पहले ही की जा चुकी थी उसके बाद उसको पड़कर जेल भेज दिया गया इस प्रकार से तीनों ठगो को जेल भेज दिया गया है और उन लोग सजा काट रहे हैं नौकरी लगने के नाम पर इस प्रकार की ठगी करना कानून अपराध है।

Also Read- तपकरा स्टेट हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment