बलरामपुर में हाथी के हमले से युवक की मौत, चार दिन में चौथी मौत : Died Due to Elephant Attack

Uday Diwakar
2 Min Read

Died Due to Elephant Attack:बलरामपुर: बलरामपुर के पस्ता थाना के ग्राम घाघरा में हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब ग्राम कोचली निवासी दिनेश गोंड तीन अन्य ग्रामीणों के साथ खेतों की रखवाली के लिए गए थे। हाथी के हमले में दिनेश गोंड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य ग्रामीण भागने में सफल रहे।

image 35

Died Due to Elephant Attack

  • हाथी का हमला: बलरामपुर जिले के पस्ता थाना के ग्राम घाघरा में हाथी ने एक युवक पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • पूर्व की घटनाएं: पिछले तीन दिनों में हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक महिला भी शामिल है जो महुआ बीनने गई थी।
  • हाथियों की संख्या: बलरामपुर के छतवा जंगल में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।
  • वन विभाग की कार्रवाई: वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी है और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला स्वास्थ्य केंद्र, बलरामपुर भेजा गया। ताजा घटना में, पस्ता थाना के ग्राम घाघरा में एक हाथी ने एक युवक को मार डाला, जबकि अन्य ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। पुलिस और वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- अंबिकापुर में गांजा तस्करी,कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता, पुलिस ने 50 किलो मादक पदार्थ किया जब्त

Share This Article
Leave a Comment