ट्रेंडिंग स्टोरीज

अपर कलेक्टर राम सिंह ठाकुर होंगे सरगुजा संभाग उपायुक्त, देखें आदेश : Deputy Commissioner of Sarguja Division

Deputy Commissioner of Sarguja Division

सरगुजा : Deputy Commissioner of Sarguja Division : सरगुजा संभाग के सरगुजा जिले के अंबिकापुर के अपर कलेक्टर राम सिंह ठाकुर जिनको अंबिकापुर उपयुक्त कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग। पहले से राम सिंह ठाकुर अपर कलेक्टर हैं साथ ही साथ उनका सरगुजा संभाग उपायुक्त भी बनाया गया है।

और श्री राम सिंह ठाकुर उपर कलेक्टर जिला कार्यालय सरगुजा अंबिकापुर को वर्तमान कार्यों के साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के कार्यों का संपादन करने हेतु आदेशशीत किया जाता है।

image 74

Deputy Commissioner of Sarguja Division

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा और महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर को सूचना अर्थ कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर में उपायुक्त के रिक्त पद पर यथाशीघ्र पद स्थापना करने का कष्ट करेंगे ऐसा आदेश छत्तीसगढ़ राज्य के सचिव द्वारा आया उसके पश्चात श्री राम सिंह ठाकुर जो अपर कलेक्टर जिला कार्यालय सरगुजा थे।

उनको अपने कार्य के साथ-साथ सरगुजा संभाग उपा युक्त भी बनाया गया है और श्री ठाकुर को वेतन भक्तों आदि का भुगतान उनके मूल पद स्थापना स्थान से होगा।

Read Also- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों में लापरवाह कर्मचारियों पर हुई कार्यवाई, जाने किसके ऊपर गिरी गाज

Advertisement

ताजा खबरें

Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional

ऑल चर्चेस यूनाइटेड फ्रंट, अम्बिकापुर की ओर से छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, धार्मिक एवं मानव अधिकारों की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन : Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional